एक बार फिर होगा सहयोग व समर्पण अमरपुरा में
11 अक्टूबर को आएगा ट्रैक्टरों का रेला
अमरपुरा में निर्माण सामग्री लेकर पहुंचेंगे श्रद्धालु
एक बार फिर होगा सहयोग व समर्पण अमरपुरा में
जोधपुरी पत्थर व बजरी भी की जाएगी समर्पित
बिराई, बावड़ी, बिरानी, निंबारिया व सोयला के बंधुओं का रहेगा सहयोग
भोपालगढ़ के बंधु भी 15 अक्टूबर को पधारेंगे
संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज के पावन चरणों में फिर एक बार श्रद्धा से सहयोग का प्रवाह रहेगा। 11 अक्टूबर को जोधपुरी पत्थर व बजरी के ट्रैक्टर, डम्पर व ट्रक आगामी निर्माण प्रोजेक्ट हेतु समर्पित किए जाएंगे। संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा, नागौर के कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि यह सहयोग सामग्री बिराई, बावड़ी, बिरानी, निंबारिया व सोयला के श्रद्धालु संस्थान को समर्पित करेंगे। इस निमित्त 200 से भी अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, डम्पर व ट्रक एक बार फिर अनुशासित भाव से दोपहर को 3 बजे अमरपुरा धाम पहुंचेंगे। बिराई, बावड़ी, निंबारिया व सोयला से रवाना होने वाले इन समाज बंधुओं का स्वागत सोयला, खींवसर, जोधपुर- नागौर- डीडवाना बाईपास पर भी किया जाएगा। इस निमित्त सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, सचिव मनीष कच्छावा, कोषाध्यक्ष कैलाश गहलोत सहित कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जीवनमल भाटी, नागौर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, नरेंद्र कच्छावा पूर्व प्रधान आईदान राम भाटी, लोकेश टाक, कृपाराम गहलोत, पार्षद भरत टाक, धर्मेन्द्र पंवार, नागौर शहर माली समाज अध्यक्ष मगनीराम सांखला, अमरपुरा संस्थान के सह सचिव हरिश्चंद्र देवड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी तथा पुखराज सांखला, दौलत भाटी, प्रणय गहलोत, रामप्रसाद भाटी, हीरालाल भाटी, दिनेश देवङा, फूलचंद टाक ने भी इन भामाशाहों के स्वागत के निमित्त सक्रिय रूप से पधारने का आग्रह किया। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान सहित अन्य बंधुओं द्वारा भी इस निमित्त स्वागत सत्कार किया जायेगा । 11 अक्टूबर को आने वाले वाहन के निमित्त अमरपुरा स्थित देव मंदिर व स्मारक स्थल के समीप की भूमि को फिर एक बार और व्यवस्थित किया जा रहा है । जेसीबी के माध्यम से स्थान बड़ा उपलब्ध हो सके इस दृष्टि से जमीन को समतल करवाने का कार्य व आने जाने का रास्ता भी बनाया जा रहा है। इस कार्य में नथमल गहलोत, जगदीश सोलंकी, मोहन सिंह भाटी सहित अनेक समाज बंधुओं की देखरेख में यह कार्य चल रहा है जो 11अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस सहयोग व समर्पण कार्य में लगे बिराई, बावड़ी व सोयला की युवा टीम इस संबंध में अमरपुरा पहुंची जहां देव मंदिर व स्मारक स्थल में पूजन अर्चन करके इस सहयोग व समर्पण कार्य के लिए आशीर्वाद लिया गया । इस अवसर पर संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर द्वारा बैनर व पोस्टर का भी विमोचन किया गया । उन्होंने उन्होंने समाज के युवा साथियों से इस कार्य में धैर्य के साथ सभी समाज बंधुओं का सहयोग लेने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा आगामी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला, भोजनशाला, विशाल कक्ष, सत्संग व आयुर्वेदिक चिकित्सा भवन, चार दिवारी व जैन उपासरा निर्माण भामाशाहों के सहयोग से किया जाएगा जिसमें समाज बंधुओं के इस प्रकार के सामग्री समर्पण का भारी उत्साह का बहुत सहयोग रहेगा । उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को इसी प्रकार भोपालगढ के बंधुओं का भी सामग्री समर्पण व सहयोग का कार्यक्रम रहेगा ।