लिखमीदास सेना के पदाधिकारियों का किया स्वागत

post

लिखमीदास सेना के पदाधिकारियों का किया स्वागत
 अमरपुरा में डीडवाना से आए श्रद्धालु
 शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र पर बल देने का आग्रह
 लिखमीदास सेना, डीडवाना के कार्यकर्ता  नागौर स्थित अमरपुरा धाम पहुंचे। लिखमीदास सेना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में आए इन श्रद्धालु बंधुओं का भावभीना स्वागत किया गया।  संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा, नागौर के पदाधिकारियों द्वारा इन कार्यकर्ता बंधुओं का माल्यार्पण व दुपट्टा पहना कर के स्वागत किया गया । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देव मंदिर व स्मारक स्थल के दर्शन करके पूजन अर्चन में भाग लिया।  इस अवसर पर अमरपुरा संस्थान के सचिन राधाकिशन तंवर, कोषाध्यक्ष कमल भाटी के साथ-साथ कृपाराम गहलोत, लोकेश टाक, सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर के उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, कोषाध्यक्ष कैलाश गहलोत व कालूराम तंवर द्वारा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।  डीडवाना के अध्यक्ष रामनिवास पंवार, उपाध्यक्ष रवि भाटी, सचिव रविंद्र चौहान, सह सचिव जयकिशन पंवार, कोषाध्यक्ष अनिल सांखला का इस अवसर पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य तुलसीराम कच्छावा, नवनीत सांखला,  विशाल, सुरेश सिंगोदिया, महेश, अजय सिंगोदिया, भवानी सांखला, अशोक भाटी, सुनील टाक, प्रेम प्रकाश पंवार, मुकेश पंवार, विनोद मारोठिया, डॉ. गणेश सैनी, रामगोपाल तुनवाल, दिनेश गहलोत व अंकित मारोठिया, चेनाराम टाक, विनोद मारोठिया का स्वागत किया गया। 
अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा समाज में शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में विशेष बल देने का आग्रह किया गया ।  वक्ताओं ने कहा कि समाज के सभी संगठनों को आपस में तालमेल  करके  समाज में कोई न कोई क्षेत्र पर विशेष कार्य करना चाहिए।  डीडवाना के अध्यक्ष रामनिवास पंवार,  रामगोपाल तुनवाल  व अमरपुरा संस्थान के सचिव  राधाकिशन तंवर व लोकेश टाक ने दिसंबर माह में होने वाले माली सैनी समाज के राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व संस्थान की आगामी योजना के संबंध में जानकारी देकर सक्रिय सहयोग का निवेदन किया गया।

Written By
TCK