3 अक्टूबर को सैंकङों ट्रक व डंपर पहुंचेंगे अमरपुरा

post

3 अक्टूबर को सैंकङों ट्रक व डंपर पहुंचेंगे अमरपुरा
 विभिन्न ट्रक यूनियन द्वारा पट्टियां व पत्थर किए जाएंगे समर्पित
 4 अक्टूबर को संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज की पुण्यतिथि पर होगा आयोजन
 अनेक स्थानों से वाहन रैली के रूप में पहुंचेंगे श्रद्धालु 
संत शिरोमणि श्रीलिखमीदास जी महाराज स्मारक के विकास हेतु श्रद्धालुओं का भाव समर्पण कार्यक्रम 3 अक्टूबर को होगा।  जोधपुर के विभिन्न ट्रक यूनियनों द्वारा सेंकङों ट्रक व डंपर अमरपुरा धाम पहुंचेंगे।  श्रद्धालु बंधुओं द्वारा पटियां व पत्थर के रूप में अपना समर्पण व श्रद्धा भाव प्रकट किया जाएगा।  इसके साथ ही विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु बंधु भी वाहन रैली के रूप में तीन व चार अक्टूबर को अमरपुरा धाम पहुंचेंगे।  स्मारक व देव मन्दिर के पावन दर्शन के निमित्त गुजरात माली समाज महामंडल  का  4 अक्टूबर को नागौर आगमन होगा ।  समाज के पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह दल नागौर आयेगा ।  
कार्यक्रम   के तहत
सिरोही स्थित  रघुभाई माली बाबा रामदेव होटल  से 3 अक्टूबर को सुबह 10.30  से प्रस्थान करके यह यात्री
  पुष्कर माली सैनी समाज सेवा संस्थान पुष्कर  पहुंचेगा  जहां ब्रह्माजी दर्शन पश्चात शाम 7.30 बजे  
मेड़ता सिटी मीरा बाई के दर्शन करेगा । 
 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नागौर  जिला मुख्यालय के निकट अमरपुरा  संत श्रीलिखमीदासजी महाराज दर्शन करेगा व सामूहिक आरती में सहभागी बनेगा ।  संत शिरोमणि श्रीलिखमीदास जी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा, नागौर के तत्वावधान में आयोजित इस बार का कार्यक्रम दो दिवसीय होगा । इसमें मंगलवार 3 अक्टूबर को जोधपुर ट्रक यूनियन के सैंकङों कार्यकर्ता व भामाशाह इस आयोजन में सहभागी बनेंगे तथा मंगलवार को आयोजित सामूहिक आरती में सहभागी बनेंगे।  जोधपुर ट्रक यूनियन के बालेसर, चोखा, केरु, बेरू, आखलिया चौराहा व गोलासनी, मंडोर आदि के कार्यकर्ता व भामाशाह अमरपुरा धाम के निमित्त पटियां, जोधपुरी पत्थर लेकर इस कार्यक्रम में आएंगे और संस्थान को यह सामग्री समर्पित करेंगे।  संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि ट्रक यूनियन के इस समर्पण कार्यक्रम के बैनर का विमोचन रामस्नेही संत व  बड़ा रामद्वारा सूरसागर, जोधपुर के महंत परमहंस रामप्रसाद के  कर कमलों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के निमित्त 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे कड़वड़ थाने के सामने रवानगी होगी जहां संत रामप्रसाद महाराज, अमरपुरा संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, रीको के डायरेक्टर सुनील परिहार, संस्थान के पूर्व सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र सिंह कच्छावा, पशुधन बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी व संस्थान सचिव राधाकिशन तंवर द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के बाद इस दल को मंगल कामना के साथ विदाई दी जाएगी।  ट्रकों के इस दल समूह का बावड़ी, सोयला खींवसर में सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान व अन्य समाज बंधुओं द्वारा धूमधाम से स्वागत किया जाएगा। बावड़ी, रातङी तथा सोयला से भी श्रद्धालु बंधु वाहन रैली के रूप में अमरपुरा पहुंचेंगे।   नागौर बाईपास पर विश्व स्तरीय को चिकित्सालय में संत कुशाल गिरी महाराज के पावन सान्निध्य में भी  भावभीना स्वागत किया जाएगा।  यह दल ताऊसर, चैनार से होते हुए अमरपुरा पहुंचेगी।
  4 अक्टूबर को गुरू महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर सवेरे 10 बजे से समाज के जन प्रतिनिधि, पत्रकार व भूमिदान भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।  साथ ही सवेरे 10 बजे से लेकर 4 बजे तक आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।  इस शिविर में प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. सत्य प्रकाश सांखला द्वारा योग, प्राणायाम  प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा तथा फिजियोथैरेपिस्ट एवं नेचुरल पैथी डॉ. अभिषेक गहलोत द्वारा शिविर में निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।  साथ ही इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में डॉ. नरेंद्र पंवार,  डॉ. हेमलता सांखला, डॉ. पंकज पोटलिया व डा. उमा टाक सहित अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी । संस्थान के तत्वावधान में  सायं 7:15 बजे महा आरती तथा 8:30 बजे से सत्संग का आयोजन होगा।  इस कार्यक्रम के भोजन प्रसादी के लाभार्थी सोलंकी (सिटवा) परिवार बास हिलासर, ताऊसर होंगे।  
  अमरपुरा संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर, सहसचिव हरिश्चंद्र देवड़ा, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नथमल गहलोत, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा द्वारा संस्थान परिसर का अवलोकन किया गया।  उनके द्वारा तीन व चार अक्टूबर को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक मार्गदर्शन  व सुझाव  भी दिए ।

Written By
TCK